Monday , November 25 2024

अजगर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को जकड़कर मार डाला

विजयीपुर,05,09,2021,Hamari Choupal

 

किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल के बहियापुर के समीप एक किसान के खेत में भारी-भरकम अजगर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपनी जकड़ में लेते हुए मार डाला।

अजगर की दहशत इतनी फैली हुई है कि किसान व ग्रामीण अपने खेतों में जाने से भी घबराने लगे। यह अजगर अक्सर घूमता नजर आता है, उसे जो भी पशु पक्षी नजर आते हैं उसी को वह अपना निवाला बना लेता है। इस समय धान की फसल चारों तरफ है। किसान दवा का छिड़काव करने जाते हैं या फिर अपने खेतों की देखभाल करने जाते हैं लेकिन वहां अजगर के उपस्थित रहने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बहियापुर के अमर कुमार दुबे उर्फ मंगू ने बताया कि अजगर शिकार को पकड़ने के बाद सीधे जंगलों की तरफ चला जाता है और फिर वापस आता है। विशालकाय अजगर जिसकी लंबाई लगभग 15 फुट बताई जा रही है और उसका वजन भी काफी भारी भरकम है। उसने राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपनी गिरफ्त में लेते हुए उसे मार डाला। उसे खाकर पास के खेत में घुस गया। खखरेरू रेंज के बीट प्रभारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि सूचना नही मिली है। पता करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About admin

Check Also

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि

श्रीनगर/देहरादून, 25 नवम्बर 2024 वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नाम पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *