Sunday , November 24 2024
Breaking News

उत्तराखंड : सीएम घेराव को खटीमा जा रही आशाओं को पुलिस ने रोका

रुद्रपुर,31,08,2021,Hamari Choupal

 

विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का घेराव करने खटीमा जा रही है टनकपुर-बनबसा की आशाओं को पुलिस ने रोक दिया। बसों में खटीमा के लिए बैठी आशाओं को जबरन बाहर निकाला गया। पुलिस की नीतियों से खफा आशाओं ने बनबसा जगबुड़ा पुल पर नारेबाजी कर धरना किया। बीते करीब एक माह से मानदेय और अन्य मांगों के लिए सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी आशा कार्यकत्रियों ने मंगलवार को खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रम में कूच की तैयारियों की।

 

इस दौरान सुबह के समय जब आशाएं टनकपुर-बनबसा से बस में बैठकर खटीमा जाने लगी तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और उच्च अधिकारियों के आदेशों का हवाला देकर बस से बाहर भी निकाल दिया। जैसे-तैसे बनबसा पहुंचीं आशाओं को जगबुड़ा पुल पर पुलिस ने रोक दिया। जिसके बाद वह आक्रोशित हो उठे और पुलिस के साथ-साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। आशा कार्यकत्री लीला नेगी ने कहा कई आशाएं पुलिस की रोक के कारण वापस जाकर संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में धरने पर बैठ गई हैं। कहा वह लीडर आशा लीला ठाकुर के नेतृत्व में खटीमा पहुंची हैं।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *