Friday , November 22 2024

रुडक़ी : थम नहीं रहा भाजपा नेता और झबरेड़ा विधायक के बीच का विवाद

30,08,2021,Hamari Choupal

 

झबरेड़ा में विधायक देशराज कर्णवाल और भाजपा नेता कुलवीर चौधरी के बीच चल रहा सियासी विवाद थम नहीं रहा है। विधायक की मौजूदगी में हुई बैठक में जमीन न मिलने के कारण योजना लटकने के लिए कुलवीर चौधरी पर निशाना साधा गया। झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और पार्टी नेता कुलवीर चौधरी के बीच लंबे समय से सियासी गतिरोध बना है। कुलवीर चौधरी के पुत्र मानवेंद्र चौधरी नगर पंचायत झबरेड़ा के चेयरमैन हैं। यह खींचतान लंबे समय से चल रही है। सोमवार को गांव भगतोवाली में हुई पूर्व प्रधान रणवीर सिंह की अध्यक्षता व दिनेश सिंह के संचालन में बैठक हुई। इस बैठक में विधायक देशराज कर्णवाल भी मौजूद रहे। बैठक में कहा गया कि भूमि न मिलने के कारण कई योजनाएं पूरी नहीं हो पाई है। 1962 में चकबंदी प्रक्रिया के दौरान कस्बे में 360 बीघा बचत की जमीन आई थी। 2010 की चकबंदी के दौरान 240 बीघा जमीन बचत की आई है। झबरेड़ा में मिनी स्टेडियम, बस अड्डा, सामुदायिक केंद्र, पेयजल टंकी बनाने तथा पार्किंग की घोषणा की गई थी। मिनी स्टेडियम के लिए चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज के प्रबंधन ने जमीन देने के लिए मना कर दिया। स्कूल का प्रबंधन भाजपा नेता कुलवीर चौधरी के पास है। बैठक में कहा गया कि जमीन न मिलने से मिनी स्टेडियम अब तक नहीं बन पाया है। अन्य घोषणाएं भी कस्बे में जमीन न मिलने के कारण पूरी नहीं हो पा रही हैं। इस अवसर पर सुशील कुमार, जयवीर कुमार, तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं कॉलेज प्रबंधक व भाजपा नेता कुलबीर चौधरी का कहना है कि मिनी स्टेडियम बनाने के लिए जो प्रारूप विधायक द्वारा भेजा गया था वह सभी मापदंड पर खरा नहीं उतर रहा था। मिनी स्टेडियम में न तो बाउंड्री वाल थी न कोई कमरा था और ना ही खिलाडिय़ों तथा दर्शकों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था थी। जिस कारण स्टेडियम में आवारा पशु घूमकर उसको क्षतिग्रस्त कर सकते थे। इसलिए उनके द्वारा भेजे गए प्रारूप प्रस्ताव को मना किया गया था।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *