22,08,2021,Hamari Choupal
लीड्स,28 अगस्त । श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरी पारी में नाबाद 91 रन बनाकर शतक के करीब पहुंच चुके हैं और उनकी ओपनर रोहित शर्मा (59) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की शानदार साझेदारियों की बदौलत भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स तक संघर्ष करते हुए दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं तथा पारी की हार से बचने के लिए उसे अभी 139 रन और बनाने हैं।
काफी समय से फॉर्म वापस पाने की तलाश में लगे पुजारा ने सही समय पर फॉर्म में वापसी की और वह 180 गेंदों पर 91 रन की पारी में 15 चौके लगा चुके हैं। पुजारा को रोहित शर्मा का अच्छा साथ मिला जिन्होंने चायकाल के बाद ओली रॉबिन्सन की गेंद पर पगबाधा होने से पहले 156 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की नदद से 59 रन बनाये। रोहित का यह 14 वां अर्धशतक था।
रोहित का विकेट निकलने के बाद पुजारा को विराट के रूप में एक और अच्छा जोड़ीदार मिला। विराट ने अब तक 94 गेंदों पर नाबाद 45 रन में छह चौके लगाए हैं। पुजारा और विराट ने तीसरे दिन का खेल खराब रौशनी के कारण चार ओवर पहले समाप्त किये जाने तक तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 196 गेंदों पर 99 रन जोड़ डाले हैं।
इससे पहले सुबह के सत्र में भारत ने अपने ओपनर लोकेश राहुल को गंवाया था। राहुल क्रैग ओवर्टन की गेंद पर स्लिप पर खड़े जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हुए। लंच के समय रोहित शर्मा 25 रन पर खेल रहे थे ।
इंग्लैंड की टीम आज पहली पारी में 432 रन पर ऑल आउट हुई। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 423 रन से आगे खेलना शुरू किया। लीड को और बढ़ाने के मकसद से क्रैग ओवर्टन और ऑली रॉबिंसन मैदान पर उतरे, लेकिन वह सुबह के सत्र में महज 3.2 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सके। परिणामस्वरूप लीड में केवल नौ रन और जुड़े। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी 28 ओवर में 95 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे जबकि हसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले। इशांत शर्मा को 92 रन देकर कोई विकेट हाथ नहीं लगा।