Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड : गुस्साए बेरोजगारों विरोध रैली निकाल सरकार को घेरा, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

देहरादून,24,08,2021,Hamari Choupal

 

देहरादून में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सडक़ पर बेरोजगारों को रोष दिखा। जोरदार प्रदर्शन के बीच सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीएड टीईटी प्रशिक्षित, बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट, योग प्रशिक्षक और बीपीएड-एमपीएड बेरोजगारों ने अलग-अलग जुलूस निकालकर विधानसभा कूच किया। बीपीएड-एमपीएड बेरोजगार अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते नजर आए। इसके अलावा भोजन माताओं के दो संगठनों ने भी विधानसभा कूच किया। इस दौरान रिस्पना पुल से पहले पुलिस ने सभी कूच रोक लिए। इस दौरान बेरोजगारों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग से आगे नहीं बढऩे दिया। सुबह 11 बजे से शुरू हुए विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला अपराह्न तीन बजे तक चला। पुलिस आखिरी में प्रदर्शनकारी बेरोजगारों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई। इस दौरान रिस्पना पुल के आसपास वाहनों की आवाजाही बंद रही। लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *