Sunday , November 24 2024
Breaking News

नईदिल्ली : अफगानिस्तान से 120 भारतीयों को लेकर गुजरात के जामनगर उतरा वायुसेना का विमान

नईदिल्ली,17 ,08,2021,Hamari Choupal

 

अफगानिस्तान में जारी हिंसक हालात के बीच भारतीय अधिकारियों को लेकर काबुल से रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर में लैंड हो चुका है. सूत्रों ने बताया था कि अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए सरकार योजना बना रही है. सूत्रों ने कहा था कि वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान ने काबुल से 120 से अधिक भारतीय अधिकारियों के साथ उड़ान भरी.

भारतीय अधिकारियों को सोमवार शाम को काबुल एयरपोर्ट के सुरक्षित इलाकों में ले जाया गया था. यहां पर ये भारतीय वायुसेना के विमान का इंतजार कर रहे थे. अफगानिस्तान में अभी भी कई भारतीय नागरिक मौजूद हैं, जो स्वदेश वापसी की राह देख रहे हैं. फिलहाल वे हिंसा वाले इलाकों से दूर सुरक्षित स्थानों पर हैं. माना जा रहा है कि एक या दिनों के भीतर उनकी भी स्वदेश वापसी होगी. सरकार इसके लिए एक विशेष विमान को भेज सकती है. वहीं, सरकार ने अभी तक अफगानिस्तान में फंसे हुए नागरिकों की संख्या की जानकारी नहीं दी है. इसके पीछे की वजह से सुरक्षा कारण हैं.

इससे पहले, रविवार रात भी भारतीय वायुसेना का एक विमान काबुल पहुंचा था. इस दौरान इसने कुछ भारतीय नागरिकों को लेकर स्वदेश के लिए उड़ान भरी और सोमवार सुबह भारत में लैंड हुआ. सूत्रों ने बताया है कि अभी इन विमानों को काबुल के कई चक्कर लगाने हैं. इस तरह एक बार फिर भारतीय वायुसेना भारतीयों के लिए रक्षक साबित हो रही है.

भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों के बीच अपने नागरिकों की सुरक्षा करेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के अफगानिस्तान से भारत लौटने समेत दूसरे मामलों के लिए एक विशेष ‘अफगानिस्तान सेलÓ का गठन किया है. लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है.

About admin

Check Also

विरासत : सांस्कृतिक संध्या में आज की शाम रही मशहूर कव्वाल ‘अनवर खान’ के नाम

HamariChoupal,20,10,2024       देहरादून- 20 अक्टूबर 2024- विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 हर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *