14,08,2021,Hamari Choupal
स्मार्ट सिटी लिमिटेड देहरादून के नवनियुक्त सीईओ डॉ आर राजेश कुमार ने शनिवार को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में बैठक आहूत की जिसमें स्मार्ट सिटी के समस्त अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करना एवं उनके पूर्ण होने में आ रही बाधाओं का निरस्तीकरण करना था।
डॉ राजेश कुमार ने देहरादून स्मार्ट सिटी के समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए तथा समस्त कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित किया जाए एवं देहरादून के निवासियों द्वारा ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम में दर्ज की गई शिकायतों का शीघ्र अति शीघ्र निवारण किया जाए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में खासतौर पर पलटन बाजार व परेड ग्राउंड और स्मार्ट रोड का जहां जहां काम चल रहा है वहां इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आम जनता को आवागमन के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के समस्त योजनाओं का कार्य 2023 मार्च तक पूर्ण होने का लक्ष्य है जिसमें से कई कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं तथा ज्यादातर कार्यों में कार्य प्रगति पर है जिसका शीघ्र पूर्ण होने की संभावनाएं हैं। कोरोना के कारण देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए निर्माण कार्य काफी प्रभावित हुए हैं परंतु डॉ आर राजेश कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शीघ्र अति शीघ्र सभी परियोजनाओं के कार्य संपूर्ण रूप से पूर्ण किया जाए।
बैठक में फाइनेंस कंट्रोलर श्री अभिषेक कुमार आनंद; सीजीएम एस आर मिश्रा व कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।