Friday , November 22 2024

रक्षाबंधन विशेष: अपनी बहन को दें ये खास गिफ्ट, त्योहार बन जाएगा यादगार

14,08,2021,Hamari Choupal

रक्षाबंधन यानी भाई-बहन का त्योहार। इस रिश्ते में जहां ढेर सारा प्यार होता है, वहीं छोटी-मोटी तकरार भी रहती है। भले ही भाई-बहन का रिश्ता जैसा भी हो, लेकिन रक्षाबंधन दोनों के लिए ही बहुत खास होता है। ऐसे में अगर आप इस मौके पर अपनी बहन को खुश करने के लिए कुछ गिफ्ट्स के विकल्प खोज रहे हैं तो आप हमारे बताए इन विकल्पों को अपना कर सकते हैं। यकीनन ये आपकी बहन को खूब पसंद आएंगे।

मेकअप किट या फिर स्टाइलिश क्लच

मेकअप किट: अगर आपकी बहन को मेकअप करना बेहद पसंद है तो आप उसे किसी अच्छी क्वालिटी की लेटेस्ट मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं। वह गिफ्ट में इसे पाकर बेहद खुश हो जाएगी। स्टाइलिश क्लच: अक्सर किसी शादी या पार्टी में जाने के लिए लड़कियां डिजाइनर क्लच (पर्स) का इस्तेमाल करती है क्योंकि ये स्टाइलिश क्लच फैशन का हिस्सा हैं। इसलिए आप भी अपनी बहन को एक स्टाइलिश क्लच गिफ्ट करके खुश कर सकते हैं।

डिजाइनर साड़ी या ड्रेस

आजकल कई लड़कियों को डिजाइनर और सोबर साडिय़ां या ड्रेस बहुत पसंद हैं। डिजाइनर और सोबर साडिय़ां या ड्रेस ट्रेंड में हैं और ये तो सभी जानते हैं कि लड़कियों को ट्रेंडिंग चीजें कितनी पसंद होती हैं। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें तो आप उसे कोई अच्छी सी डिजाइनर साड़ी या ड्रेस गिफ्ट के रुप में देकर खुश कर सकते हैं।

सोने के गहने

रक्षाबंधन के इस खास त्योहार पर आप अपनी बहन को सोने के गहने भी दे सकते हैं क्योंकि लड़कियों को गहने बेहद प्रिय होते हैं और फिर सोने के गहनों की तो बात ही कुछ और होती है। आप कोई भी अंगूठी, चूड़ी, कड़ा या ज्वैलरी सेट आदि अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। यकीनन आपका यह गिफ्ट आपकी बहन के लिए यादगार बन जाएगा।

अद्भुत केयर पैकेज

केयर पैकेज से हमारा मतलब सिर्फ यह नहीं कि आप कोरोना महामारी को देखते हुए सुरक्षा से जुड़ी चीजे दें। यहां केयर पैकेज का मतलब है कि कोई एक गिफ्ट देने की जगह आप अपनी बहन के लिए बहुत सारे छोटे-छोटे उपहार मिलाकर एक केयर पैकेज बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, आप केयर पैकेज में पर्सनल ग्रूमिंग के सामान के साथ-साथ कुछ ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर, मोबाइल होल्डर, की-चेन और पर्स आदि शामिल कर सकते हैं।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *