12,08,2021,Hamari Choupal
मानसून में कपड़े सुखाना एक मुश्किल काम है। इस मौसम के दौरान कई दिनों तक धूप नहीं निकलती है, जिसके कारण कपड़े ठीक से नहीं सूखते और इनमें से बदबू आने लगती है। वैसे कुछ लोग तो वॉशिंग मशीन ड्रायर की मदद से कपड़े सुखाकर इस समस्या से छुटकारा पा लेते हैं, लेकिन जिनके पास ड्रायर नहीं है, उनके लिए मानसून में कपड़े सुखाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही लोगों के लिए आज हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं।
कपड़ों के लिए स्टैंड का करें इस्तेमाल
कपड़े सुखाने के स्टैंड की मदद से आप मानसून के दौरान अपने गीले कपड़ों को आसानी से सुखा सकते हैं। दरअसल, इस घर के अंदर किसी भी कमरे में रखा जा सकता है और इसमें कपड़ों को टांगकर पंखे के नीचे आसानी से सुखाया जा सकता है। बस जब भी आपको लगे कि धूप निकलने की कोई संभावना नहीं है तो कपड़े धोने के बाद उन्हें कपड़े के स्टैंड पर लटका दें ताकि यह पूरी तरह से सूख जाएं।
घर की अंदरूनी नमी को करें नियंत्रित
मानसून के दौरान घर के अंदर काफी नमी हो जाती है, जिसके कारण आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है और कमरे में सुखाएं गए गीले कपड़ों को सूखने में काफी समय लग सकता है। वहीं, अगर घर के अंदर की नमी नियंत्रण में होगी तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा है और इससे गीले कपड़े भी जल्दी सूखेंगे। इसके लिए बेहतर होगा कि आप अपने घर में एक एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।
आयरन का करें इस्तेमाल
आमतौर पर आयरन का इस्तेमाल सूखे कपड़ों से सिलवटें हटाने के लिए किया जाता है, लेकिन जब बारिश में कपड़े सुखाने हों तो भी आप आयरन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से कमरे में सुखाएं गए कपड़ों में बची हुई नमी कम हो जाएगी। अगर आपकी कोई जींस या फिर कोई भी मोटा कपड़ा कहीं से गीला रहा गया है तो आप उन्हें आयरन करके आसानी से सुखा सकते हैं।
हेयर ड्रायर आएगा काम
अगर आपकी आयरन खराब है तो आप अपने हल्के गीले कपड़ों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कपड़े को हैंगर में टांग दें और फिर कपड़े पर धीरे-धीरे हेयर ड्रायर को फिराएं। ध्यान रखें कि हेयर ड्रायर हीट मोड पर होना चाहिए न कि कोल्ड मोड पर क्योंकि कोल्ड मोड से कपड़े को सुखने में काफी समय लग सकता है। यकीनन इससे आपके कपड़े कुछ ही मिनटों में सूख जाएंगें।