Sunday , November 24 2024
Breaking News

उत्तराखंड : जौनसार बावर का आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

विकासनगर,10,08,2021,Hamari Choupal

 

जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के लोगों को आरक्षण दिए जाने के खिलाफ विकासनगर ब्रिगेड ने तहसील विकासनगर में प्रदर्शन किया। तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में जौनसार बावर के लोगों को अनुसूचित जनजाति के तहत दिए जा रहे आरक्षण को तत्काल समाप्त करने की ब्रिगेड ने मांग की। विकासनगर ब्रिगेड के संस्थापक दिगंबर भंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में संस्थापक दिगंबर भंडारी ने कहा कि वर्ष 1967 जौनसार बावर क्षेत्र के लोगों को आरक्षण दिया जा रहा है। लेकिन आज जब आधी सदी बीत गयी है। उत्तराखंड राज्य गठन के बीस साल हो चुके हैं। उसके बावजूद भी आरक्षण निरंतर दिया जा रहा है। जिससे विकासनगर समेत पूरे पछवादून के युवाओं में रोष व्याप्त है। भंडारी ने कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में सडक़, शिक्षा, चिकित्सा की मूलभूत सुविधाएं लगभग एक जैसी ही है। उत्तराखंड के कई दूरस्थ इलाके ऐसे भी है जहां चकराता से भी ज्यादा हालात खराब है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनको इस आधार पर आरक्षण दिया जाए। कहा टेक्नोलॉजी के युग में प्रत्येक युवा इन्फॉर्मेशन से लैस है। कहा कि समय बदल चुका है। कहा कि अब सभी बराबरी के लिहाज से बराबर है। कहा कि सरकारी नौकरियां वैसे भी कम हैं। ऐसे में वर्ग या जाति विशेष को आरक्षण जारी रखने का कोई औचित्य नहीं है। जिसे ततकाल समाप्त किया जाना जनहित में होगा। ब्रिगेड की ओर से मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि जौनसार बावर में आरक्षण समाप्त करने का प्रस्ताव तत्काल केंद्र सरकार को भेजा जाय। अन्यथा ब्रिगेड व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी। प्रदर्शनकारियों में प्रेमसिंह, विनोद, अभिषेक, देवेंद्र बिष्ट, मोहन परवाल, सुरेश राणा, कृष्णा, वीके पासवान, अमन राठौर, मनीष राठौर, शाकिल अंसारी, राकेश भारद्वाज, नवनीत चौहान, बलवंत बिष्ट, साहिल अंसारी, सागर शर्मा, करण धीमान, शेलेश उनियाल, सूरज भट्ट, प्रदीप राय, राहुल राजपूत, शुभम राजपूत, मुकेश भट्ट, नितेश कोठारी, अरुण कुमार, श्रेयांस आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना

विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *