Friday , November 22 2024

मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर मे हाईवे गड्ढे में तब्दील

,सुल्तानपुर0208..2021,Hamari Choupal

 

लोक निर्माण विभाग की अनदेखी से जनपद की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गयी हैं।आने जाने वाले राहगीरों को  समस्याये हो रही हैं।समाजवादी पार्टी के नेता जमीरउद्दीन हाशमी हाईवे मरम्मत को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे।सांसद मेनका गांधी समेत जिले के उच्च अधिकारी इस हाईवे से आवागमन करते हैं।जयसिंहपुर तहसील के उप जिला अधिकारी, थाना अध्यक्ष गोसाईगंज, थाना अध्यक्ष मोतिगरपुर समेत कई अधिकारियों का इसी हाइवे से आवागमन होता  है। फिर भी हाईवे की हालत जर्जर है।

गड्ढे में आजमगढ़-बलिया राजमार्ग तब्दील हो गया है।

आजमगढ़-बलिया राजमार्ग पर जगह-जगह हुए गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। सड़क पर जगह-जगह दरारें हो गई हैं। गड्ढों से निकली गिट्टियां पूरी सड़क पर बिखरी रहती हैं। दो पहिया वाहन चालक व साइकिल सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
आजमगढ़-बलिया मार्ग सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से सूरापुर तक तकरीबन 65 किलोमीटर जिले से होकर गुजरता है। यह राजमार्ग सुल्तानपुर-आजमगढ़ समेत तीन जनपदों को जोड़ता है। इस मार्ग पर टाटिया नगर बाईपास  सैफुल्ला गंज इटकौली के बीच में डेढ़ से दो 2 फीट के गड्ढे हैं से लेकर गोसाईगंज, उघड़पुर, बरौंसा, दियरा, मोतिगरपुर, पांडेयबाबा में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। साथ ही सड़क में दरार बनने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट रहे हैं।
बरसात के दिनों में इन गड्ढ़ों में पानी भरा रहता है। पानी से इसकी सही गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता और इन गड्ढों में वाहनों के घुसते ही आसपास चल रहे राहगीरों पर कीचड़ पड़ जाता है। अचानक कीचड़ पड़ने से लोग अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर जाते हैं। लगभग पांच वर्ष पूर्व बने इस मार्ग की देखरेख नहीं होने से सड़क की स्थिति खराब होती जा रही है।   वरिष्ठ नेता जमीरउद्दीन हाशमी सड़क मरम्मत कार्य के लिए जल्द ही जिला अधिकारी से मिलकर कार्य करेंगे
(2)धम्मौर का जोगिया वन बना शराबियों का अड्डा, गांजे के तस्कर भी सक्रिय–
सुलतानपुर। नशा नाश और अपराध की जड़ है, लेकिन धंमौर पुलिस को इससे मतलब नही है। उघरपुर गांव स्थित जोगिया वन में शाम होते ही शराबियों की महफ़िल सज जाती है। जोगी बाबा के स्थान पर आने वाली महिला श्रद्धालुओं को नशेड़ियों की फब्तियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस की गश्ती भी महज दिखावा बन गई है। उघरपुर गांव में गांजा बेचने का धंधा भी चरम पर है। पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाई महज दिखावा बन गयी है। गांजे के शौकीन लोगों को आसानी से माल (पुड़िया) पकड़ा दी जाती है। अंदरखाने से यह बात भी सामने आ रही है, इस अवैध कार्य की जानकारी बाकायदा बीट के पुलिस कर्मियों को भी होती है।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *