Friday , November 22 2024

उत्तराखंड : सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर बनाया नया कीर्तिमान

31.07.2021,Hamari Choupal

 

देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12 वीं के छात्रों के लगातार शानदार प्रदर्शन के साथ, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने देश के शीर्ष सीबीएसई स्कूलों में खुद को स्थापित किया है। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने फिर से AISSCE 2021 में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। विज्ञान से सौम्य जायसवाल और रौनक सिंह और मानविकी से गणेश शंकर त्रिपाठी ने सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए और संयुक्त स्कूल टॉपर बने। कक्षा 12 में कॉमर्स के अस्मित गुप्ता और आयुष गोदारा दोनों ने 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और कॉमर्स स्ट्रीम से संयक्त स्कूल टॉपर बने। कक्षा 12 के मानविकी विषय के ईशान द्विवेदी ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और अमर्त्य झा द्वारा मानविकी में 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के परिणामों का मुख्य आकर्षण हमेशा AISSE और AISSCE दोनों का उत्कृष्ट बैच औसत रहा है। हमें बेहद गर्व है कि ।प्ैब्म्  2021 के हमारे बैच ने उच्चतम बैच औसत के मामले में पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ा है। कक्षा १२ के बैच ने अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में सुधार किया और बैच का औसत ९२.१० प्रतिशत हासिल किया जो शायद भारत में बोर्डिंग स्कूल की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ औसत में से एक हैस्कूल ने लगातार छठे वर्ष प्रथम श्रेणी के 70 प्रतिशत से अधिक का कुल अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों के साथ 100 प्रतिशत उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किया उपस्थित होने वाले ७८ प्रतिशत छात्रों ने कुल ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और लगभग ४० प्रतिशत छात्रों ने ९५ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर, यह स्कूल के लिए एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाला औसत रहा है।

 

प्रधानाध्यापक,  राशिद शरफुद्दीन ने पूरे बैच, माता-पिता और स्टाफ सदस्यों को महामारी के समय में उनके प्रयास के लिए बधाई दी।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *