देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस दीपक रावत ने आज विधिवत यूपीसीएल, पिटकुल के एमडी के साथ ही निदेशक उरेडा का चार्ज संभाल लिया है। नए एमडी के कार्यभार संभालते ही ऊर्जा महकमे के हड़कंप की स्थिति देखी गई। उल्लेखनीय है कि तेज तर्रार आईएएस दीपक रावत अधीनस्थों से काम कराने के मामले में अलग छवि रखते हैं। हरिद्वार समेत कई जिलों में तैनाती के दौरान उनका जनहित में किया गया काम चर्चाओं में रहा हा। अब देखना होगा कि यूपीसीएल में लापरवाही बरतने वाले अफसरों और कार्मिकों से नए एमडी कैसे निपटते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने कुछ समय पहले लम्बे समय से ऊर्जा और अन्य विभागों में डटे अफसरों पर नकेल कसते हुए हल्का किया था। इसके बाद काम करने वाले तेज तर्रार छवि वाले अफसरों को महत्वपूर्ण महकमों की जिम्मेदारी दी गई। अभी तक हरिद्वार कुंभ मेला अधिकारी का काम देख रहे वरिष्ठ आईएएस दीपक रावत को भी ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण महकमे में जिम्मेदारी दी गई। उन्हें यूपीसीएल के साथ पिटकुल का एमडी और उरेडा का निदेशक बनाया गया। आज आईएएस दीपक रावत ने यहां ऊर्जा भवन में विधिवत कार्यभार संभाल लिया है।