Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड : बदरीनाथ क्षेत्र में नमाज पढऩे पर जोशीमठ के लोगों में रोष

चमोली,22.07.2021,Hamari Choupal

 

बदरीनाथ में 21 जुलाई बकराईद के अवसर पर कथित नमाज अता करने के खिलाफ जोशीमठ के लोगों में आक्रोश बढता जा रहा है। जोशीमठ में स्थानीय लोगों ने पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि सती के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी से भेंट कर मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया। स्थानीय लोगों के शिष्ठमंडल ने उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन देकर कहा कि भू बैकुंठ बदरीनाथ हिन्दुओं के आस्था का केन्द्र है व वहां पर अन्य धर्मावलंबियों द्वारा ईद पर नमाज अता की जानी हिन्दु धर्म के साथ खुला खिलवाड़ है। कहा कि जहां एक और लॉक डाउन एवं कोरोना संक्रमण को देखते हुए बदरीनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों को तक नही जाने दिया जा रहा है वहीं अन्य धर्म के लोग हिन्दुओं के आस्था क्षेत्र में पहुंचकर नमाज अता कर हैं जो चिन्ताजनक है। कहा कि कैसे बदरीनाथ में तैनात पुलिस प्रशासन यह पता नहीं चल पाया कि बदरीनाथ क्षेत्र में बकरीईद पर नमाज अता होने जा रही है और क्यों पुलिस द्वारा पूर्व में इस बावत कोई व्यवस्था नहीं की गई। जो भी अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं तत्काल उन्हें बदरीनाथ से हटाया जाय। पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि सती, सभासद अंशुल भुजवांण ने कहा कि यदि जल्द प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आन्दोलन किया जायेगा। वहीं एसडीएम कुमकुम जोशी ने लोगों को आश्वस्थ किया कि मामले की निश्पक्ष जांच की जायेगी। कहा कि वे थाना प्रभारी बदरीनाथ से भी मामले की जानकारी ले रही हैं । थाना प्रभारी बदरीनाथ सतेन्द्र सिंह ने बताया कि बदरीनाथ में कुछ लोगों द्वारा नमाज पढे जाने का मामला जैसे ही प्रकाश में आया पुलिस ने महामरी एक्ट, डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट आदि धाराओं में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति ने थाना बदरीनाथ में यह नहीं बताया है कि उसके द्वारा नमाज पढ़ते हुए लोगों को देखा गया है। बताया कि किसी ने थाने में इस बावत कोई तहरीर भी नहीं दी है। सतेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ लोग थाने में धरना देने आये जिसके बाद पुलिस ने पडताल कि व विविध सोशल मिडिया प्लेटफार्म में वायरल हो रही खबर के बाद पुलिस ने स्व स्तर पर जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया है। ज्ञापन देने वालों में ऋषि सती, अंशुल भुजवांण, लक्ष्मण फरकिया, नितिश चैहान, प्रदीप पंवार ,संदीप नौटियाल, किशोर चैहान, ओमप्रकाश डोभाल, ईश्वर चैहान, शौरभ राणा, महावीर बिष्ट, दर्शन पंवार आदि मौजूद रहे

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *