हरिद्वार,20.07.2021,Hamari Choupal
रविवार देररात शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं शहर में जगह-जगह हुए जलभराव से परेशानी भी झेलनी पड़ी। लगातार हुई बरसात की वजह से चंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक पर जलभराव होने के कारण कई वाहन बरसाती पानी में फंस गए। ज्वालापुर के बाजारों में भी जलभराव हुआ। जिससे व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश थमने के बाद जलभराव कम हुआ तो नालों से बाहर आई गंदगी सडक़ों पर जम गई। रविवार की देररात शुरू हुई मूसलाधार बारिश दिनभर जारी रही। तेज बरसात के चलते शहर के सबसे व्यवस्तम चौक चंद्राचार्य चौक और भगत सिंह चौक पर भारी जलभराव हो गया। जलभराव के चलते पुलिस ने दोनों तरफ से बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया। गलियों से होकर वाहन निकालने के चक्कर में कई लोग वाहन समेत पानी में फंस गए। ज्वालापुर के पुरानी अनाज मंडी, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, पीठ बाजार के अलावा देवतान, घोसियान, मैदानियान में भी जलभराव हो गया। जलभराव होने से बरसाती पानी कई दुकानों में घुसने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा ब्रह्मपुरी रेल पुलिया, विष्णुघाट, पुरानी सब्जी मण्डी, मोती बाजार आदि इलाकों में मंशा देवी पर्वत से बहकर आयी सिल्ट जमा होने से स्थानीय लोगों व बाहर से आए यात्रीयों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कनखल के कृष्णानगर, लाटोवाली, विद्या विहार कॉलोनी आदि में भी बारिश का पानी भरने से समस्या बनी रही। ज्वालापुर में जलभराव से नालियों में बहाया गया गोबर सडक़ पर जमा हो गया। जिससे दुर्गंध के साथ ही वाहनों के रपटने का खतरा बना रहा। जलभराव होने की वजह से जगह-जगह नालियों की गंदगी सडक़ों पर आ गई। सुभाषनगर रोड पर ईदगाह से त्रिमूर्ति नगर चौक तक क्षतिग्रस्त पड़ी सडक़ पर बारिश का पानी भरने से बुरा हाल हो गया। कीचड़ होने के कारण सडक़ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। सडक़ ठीक करने के नाम पर केवल मिट्टी और रोड़ी डालकर छोड़ दी गई। जो बारिश होते ही स्थानीय लोग व राहगीरों के लिए मुसीबत बन रही है। ज्वालापुर विकास मंच के अविक्षित रमन ने बताया कि ज्वालापुर वासियों को प्रत्येक वर्ष बरसात में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद वर्षो से चली आ रही समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।