उत्तराखंड : रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े पुलिस चौकी में भी हुई दोनों पक्षों में मारपीट।
admin
July 17, 2021
उत्तराखंड, देहरादून
रुद्रपुर,17.07.2021,Hamari Choupal
15 हजार कमीशन के लेनदेन को लेकर शहर की आदर्श – इंदिरा कॉलोनी में पैसा मांगने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई,
जिसके बाद जब एक पक्ष शिकायत लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां भी दोनों पक्ष इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों में जमकर पुलिस चौकी में मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों को गंभीर चोटें भी आई।
आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी में मारपीट के बाद एक पक्ष रुद्रपुर कोतवाली पहुंच गया और वही दूसरा पक्ष रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी में बैठा रहा, और चौकी में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया जिससे कि दोबारा तनावपूर्ण स्थिति पैदा ना हो, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल में मेडिकल कराया और दोनों पक्षों की ओर से आई तहरीर पर जांच में जुट गई है
रुद्रपुर कोतवाल विजेंद्र साह ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपनी अपनी तहरीर दी है वहीं मामले की जांच कराई जा रही है जांच के बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।