नई दिल्ली ,13 .07.2021,Hamari Choupal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओलंपिक जाने वाले 15 खिलाडिय़ों से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ी जापान में जमकर खेलें। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है। पीएम जिन खिलाडिय़ों से बात की है, उनमें एमसी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सानिया मिर्जा (टेनिस), तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव के अलावा भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शामिल जैसे नाम शामिल थे। इनके अलावा दुती चंद (एथलेटिक्स), आशीष कुमार (कुश्ती), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), एलावेनिल वलारिवन (शूटर), सौरभ चौधरी (शूटर), शरथ कमल (टेबल टेनिस), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (कुश्ती), साजन प्रकाश (तैराकी) और मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल थे। बातचीत के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे।
मैरी कॉम से पूछा-आपका पंसदीदी खिलाड़ी कौन
पीएम मोदी ने छह बार की विश्व चैंपियन एससी मैरीकॉम से बातचीत करते हुए पूछा कि आपका पसंदीदी खिलाड़ी कौन है? इस पर सुपरमॉम ने कहा कि बॉक्सिंग में मेरे फेवरेट खिलाड़ी हैं मोहम्मद अली हैं। वो मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।
सिंधु से बोले- साथ आइसक्रीम खाएंगे
वहीं, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुना है कि अभ्यास के दौरान आपके माता पिता आपको आइसक्रीम खाने से रोका करते थे। पीएम ने कहा कि टोक्यो में आपकी सफलता के बाद मैं भी आपके साथ में आइसक्रीम खाऊंगा।
निर्भीक होकर खेलें खिलाड़ी
पीएम मोदी ने खिलाडिय़ों से कहा कि वे निर्भीक होकर खेलें। पूरा भारत खिलाडिय़ों के साथ है। सभी खिलाडिय़ों को मेरी शुभकामनाएं। बता दें कि 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत हो रही है।