Monday , November 25 2024

अक्षय के गाने फिलहाल 2 मोहब्बत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, यूट्यूब पर बना नंबर वन

11 . 07.2021,Hamari Choupal

अक्षय कुमार का नया रिलीज हुआ स्पेशल नंबर बन गया है यूट्यूब पर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना.फिलहाल 2 मोहब्बत रिलीज़ के पहले 3 दिनों में ही 100 मिलियन से अधिक बार देखा है, जो एक नया रिकॉर्ड है. यह यूट्यूब

के इतिहास में पहले 24 घंटों में सबसे अधिकबार देखा जाने वाला भारतीय गीत है.
इस गीत ने अपने ही प्रीक्वल के पहले दिन देखे जाने वाले आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है मतलब फिलहाल के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिलहाल 2 मोहब्बत चार्टबस्टर पे धूम मचा रहा है. 2019 में रिलीज़ हुए गीत फिलहाल की भारी सफलता के बाद, अक्षय कुमार और नुपुर सेनन की विशेषता वाले इसके सीक्वल फिलहाल 2 मोहब्बत ने पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड बनीं नूपुर सेनन की शादी एमी विर्क से हो जाती है. लेकिन अक्षय उसे भूल पाने में नाकामयाब रहते हैं. वो शादी की रस्मों में साथ खड़े नजर आते हैं और शादी में डांस भी करते हैं लेकिन साफ नजर आ रहा है कि वो भारी मन से अपने प्यार को विदा करने पर मजबूर हैं. हालांकि गाने में ये नहीं दिखाया गया है कि किस वजह से नूपुर ने उनसे शादी नहीं की.  अक्षय कुमार साये की तरह नूपुर का पीछा करते रहते हैं और उनकी बेवफाई का यादें भी उनके साथ ही चलती हैं. दिखाया गया है कि नूपुर भी इस शादी से खुश नहीं हैं और वो अक्षय कुमार से साथ बिताए पलों को भूल नहीं पा रही हैं.

शादी उनकी मर्जी के खिलाफ हुई है. एमी विर्क की शानो शौकत में उनका दिल नहीं लग रहा है. अक्षय अब भी नूपूर का खयाल रखे हुए हैं. फिर अचानक होता है एक ऐसा हादसा जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था. इस गाने में दो प्यार करने वालों के दर्द को दिखाया गया है. इसका प्रीक्वल मैं किसी और का हूं फिलहाल भी जबरदस्त हिट हुआ था.
गाने को ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया और कुछ ही समय में यह सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा और सोशल मीडिया पर यह गाना ट्रेंड करने लगा. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बी प्राक द्वारा गाया गया और जानी द्वारा लिखा गया यह ,दिल दहला देने वाला गीत सारे संगीत चार्ट पे छा रहा है और अपने श्रोताओं पे अपनी जादू चला रहा है .

About admin

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू – जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

देहरादून – 25 नवंबर, 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *