Friday , November 22 2024

उत्तरप्रदेश प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप कोविड संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में: मुख्यमंत्री

लखनऊ ,08.07.2021,Hamari Choupal

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप कोविड संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में है। कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आये हैं। इसी अवधि में 258 संक्रमित व्यक्तियों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,789 है। जनपद श्रावस्ती, कासगंज तथा अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण का कोई एक्टिव केस नहीं है। मुख्यमंत्री  ने इन जनपदों में कोविड टेस्टिंग को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी एक सप्ताह तक कोरोना संक्रमण का कोई नया केस न मिलने पर इन जनपदों को पुरस्कृत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री  को यह भी अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में 02 लाख 59 हजार 174 कोविड टेस्ट किये गये हैं। राज्य में अब तक 05 करोड़ 98 लाख 48 हजार 583 कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि लोगों को कोविड से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए। सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करें, इसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जानकारी दी जाए। पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र न होने पाए।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को सतत जागरूक किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि 07 जुलाई, 2021 को 07 लाख 10 हजार 958 लोगों को टीकाकरण किया गया। अब तक 03 करोड़ 52 लाख 72 हजार वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर की जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री  द्वारा जनपद मीरजापुर, गाजीपुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर और जौनपुर में स्थापित हो रहे मेडिकल कॉलेजों को लोकार्पित किया जाएगा। इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जा

 

 

 

अनूप शुक्ला ब्यूरो, लखनऊ

About admin

Check Also

मुसीबत का सबब बना गड्ढायुक्त सड़कों पर बरसाती पानी

ऋषिकेश(आरएनएस)। शहर और आसपास की हर सड़क न सिर्फ गड्ढायुक्त है, बल्कि बरसात में गड्ढों …