Tuesday , December 3 2024

प्रेम प्रसंग में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

काशीपुर, Hamarichoupal 25,10,2022

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव मिलने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया। तो परिजनों के साथ ही अन्य लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर asदिया। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी न होने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दे डाली। पुलिस ने किसी तरह शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। सोमवार की सुबह पुलिस को गन्ना मिल रोड स्थित गन्ना सोसाइटी के पास युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक के दाहिने की कनपटी में गोली लगी हुई थी। साथ ही मौके पर 315 बोर का तमंचा पड़ा मिला। युवक की शिनाख्त मौ. टांडा उज्जैन निवासी गिरीश ठाकुर पुत्र विजय सिंह के रूप में हुई। पंचनामा के दौरान मृतक की जेब से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन मौके पर एकत्र भीड़ ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। उन्होंने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव नहीं उठाने देने की चेतावनी दी। गुस्साई भीड़ ने टांडा तिराहे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एएसपी चंद्रमोहन सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसपर परिजन शांत हो गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने शाम तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर एक बार फिर टांडा चौराहे पर जाम कर दिया। करीब आधे घंटे जाम के दौरान पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। पुलिस ने पिता की तहरीर पर संदेह के आधार पर छह नामजद समेत 30 अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान सामने आया कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी। इससे वह डिप्रेशन में था। सोमवार को उसने अपने एक परिचित से तमंचा लिया और घर से कुछ दूर पर ही एक सुनसान जगह पर अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एएसपी, काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान सामने आया कि युवक ने खुद ही गोली मारकर आत्महत्या की है। जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। परिजनों ने जिन लोगों पर हत्या का संदेह जताया है। उसकी भी जांच की जा रही है। जाम लगाने पर कार्रवाई की जाएगी।

About admin

Check Also

शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षकः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून, 03 दिसम्बर 2024 विद्यालयी शिक्षा विभाग में शीघ्र ही प्रवक्ता संवर्ग में 599 और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *