देहरादून,21,12,2025
देहरादून जिले की दूरस्थ तहसील त्यूणी के ग्राम अटाल में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजीवीएनएल) के सीएसआर फंड से 4.50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह राशि क्षेत्र के लगभग 300 गरीब एवं मेधावी बच्चों को मुफ्त शैक्षणिक सहायता प्रदान करने वाले एक एनजीओ को उपलब्ध कराई गई है।
ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत इस एनजीओ ने डीएम के समक्ष निवेदन किया था कि अटाल क्षेत्र में कई बच्चे आर्थिक अभाव के कारण अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हैं। जिलाधिकारी ने इस मांग को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को सीएसआर फंड से सहायता राशि के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। उक्त प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद यूजीवीएनएल द्वारा 4.50 लाख रुपये का अनुदान जारी किया गया।

डीएम सविन बंसल ने कहा कि “शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी बच्चे की आर्थिक स्थिति उसकी प्रतिभा के विकास में बाधा न बने।” उन्होंने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि दूरस्थ व पिछड़े इलाकों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के समान अवसर मिलें।
