विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पूरा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी देहरादून से वाया मीनस होते सड़क मार्ग से हनोल पहुंचीं। हरिपुर-मीनस सड़क की दशा देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। मंदिर समिति सचिव मोहनलाल सेमवाल ने विधानसभा अध्यक्ष से हनोल मास्टर प्लान और त्यूणी-मोरी-पुरोला मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की। उन्होंने मास्टर प्लान में स्थानीय लोगों और मंदिर समिति के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा सरकार उत्तराखंड को आध्यात्मिक सांस्कृतिक डेस्टिनेशन के रूप मे स्थापित कर रही है। उत्तराखंड देव भूमि को धार्मिक पर्यटन हब के रूप में विकसित करने में केंद्र सरकार का विशेष सहयोग मिल रहा है। महासू देवता न्याय के प्रतीक हैं। यह दो प्रदेशों का समागम स्थल है। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय दूनगिरी पुरोला के छात्रों ने भी विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर परिसर में मुलाकात की। इस अवसर नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा, मंदिर समिति सचिव मोहनलाल सेमवाल, पुजारी हरीश चन्द्र नौटियाल, प्रबंधन नरेंद्र नौटियाल, विक्रम सिंह, विनोद जोशी, राजस्व उप निरीक्षक विशाल खत्री, सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह, थाना अध्यक्ष आशीष रवियान आदि मौजूद रहे।
Check Also
ठंड में घुटने के दर्द से परेशान हैं? राहत पाने के लिए रोजाना 15 मिनट करें ये एक्सरसाइज
घुटनों में दर्द एक आम समस्या है. जो गलत जूते पहनने और उबड़-खाबड़ रास्तों पर …