Saturday , September 28 2024
Breaking News

मंत्री गणेश जोशी के विभाग में भ्रष्टाचार एवं घोटालों की सी बी आई जांच एवं मंत्री परिषद से बर्खास्तगी को लेकर एक दिवसीय धरना पर : उक्रांद

देहरादून 27, 09,2024 उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में गांधी पार्क में कृषि मंत्री गणेश जोशी के विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घोटालों की सी बी आई जांच तथा मंत्री परिषद से बर्खास्तगी को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया, भ्रष्टाचार के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि 42 से अधिक शाहदतें होने के उपरांत उतराखंड राज्य का गठन हुआ, लेकिन जो स्थिति आज राष्ट्रीय दलों ने राज्य की बनाई है वह दुखद है,

धामी कैबिनेट में मंत्री गणेश जोशी द्वारा अपने विभाग में घोटालों का रिकॉर्ड बनाया गया तथा सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने के बाद भी वे अभी तक मंत्री पद पर हैं, यह धामी सरकार के आकंठ भ्रष्टाचार का उदाहरण है तथा जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली सरकार की पोल खोलती है।
जहाँ एक ओर राज्य 80 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज में डूबा हुआ है, वही दूसरी ओर भाजपा सरकार के मंत्रियों की संपति में तेजी से इजाफा हुआ।

वर्तमान में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा विगत 14-15 वर्षों में बिना किसी व्यवसाय के उनकी संपति 40 से 50 करोड़ पहुँच गयी। जबकि इनको मार्च 2007 से मार्च 2023 तक कुल 36,54,000 (छतीस लाख चौवन हजार) की राशि वेतन के रूप में प्राप्त हुए। इसी मामले को लेकर विशेष न्यायाधीश (सतर्कता) मनीष मिश्रा की अदालत ने मंत्रिपरिषद से निर्णय लेने को कहा था। ऐसी स्थिति में गणेश जोशी को नैतिकता के आधार पर जाँच में सहयोग करते हुए मंत्री पद से स्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन इसके उलट जाँच कर रहे जज का तबादला कर दिया गया।

दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी ने उतराखंड में पांचवे धाम के रूप में शहीदों की स्मृति में सैन्य धाम के निर्माण की घोषणा की थी, जिसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी उतराखंड पेयजल संसाधन एवं विकास निर्माण निगम देहरादून को सौंपी गयी तथा प्रारंभ में लागत 48 करोड़ की निविदा आमंत्रित की गयी थी, जिसमें बिना किसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के सिर्फ दो कंपनियों जिसमें ठेकेदार शिव कुमार अग्रवाल तथा एम. एच. पी. एल. इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर को निविदा दी गयी, इसमें टेंडर को निरस्त कर फिर से वही दो कंपनियाँ शामिल हुई, दोनों ही कंपनी की बिड एक ही जगह से नोटराइज्ड था, साथ ही यह टेंडर बिना प्रशासनिक अनुमति के जारी किया गया, निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार शिव कुमार अग्रवाल की बिड कैपेसिटी लगभग 56 करोड़ है, जबकि प्रोजेक्ट का खर्च लगभग 100 करोड़ पहुँच चुका है, लेकिन यहाँ भी सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की कृपा से 50 करोड़ का घोटाला सामने आया, इस मामले में पी. एम. ओ. तथा सी बी आई ने भी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र भेजकर जाँच के आदेश दिये थे।
केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन सजवाण ने चेतावनी देते हुए कहा कि सैन्य बाहुल्य राज्य में यदि सैनिकों की आस्था के साथ खिलवाड होगा तो जनता में इसका बहुत ही नकारात्मक संदेश जायेगा, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल ने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त विभागीय मंत्री गणेश जोशी के साथ ही अधिकारियों, इंजीनियर, ठेकेदार की सी बी आई जाँच हो, तथा इनकी संपति की भी जाँच होनी चाहिये।

केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा कि उतराखंड में एक ओर किसान विषम परिस्थितियों में कृषि से अपने जीवीकोपार्जंन कर रहे हैं, वही कृषि मंत्री द्वारा उद्यान विभाग में 600 करोड़ से भी अधिक के घोटाले सामने आये हैं, इसमें हिमांचल के कृषि निदेशक हरिवेंद्र सिंह बवेजा जिन्होंने नियमो की अनदेखी करते हुए एक निजी कंपनी को राज्य में नर्सरी का लाइसेंस तथा पौध वितरण का कार्य दिया। इस मामले में जब माननीय उच्च न्यायालय ने सी बी आई जाँच के आदेश दिये तो कृषि मंत्री गणेश जोशी घोटालेबाजों को बचाने व सी बी आई जाँच को निरस्त कराने सुप्रीम कोर्ट में एस एल पी दायर करने गए, जहाँ उन्हें फटकार लगी, केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत ने कहा कि विभाग में इतना बड़ा घोटाला होने के बाद एस एल पी दायर करना साबित करता है कि वे पूर्ण रूप से इसके सूत्रधार हैं, उक्रांद इस प्रकरण में गणेश जोशी के नार्को टेस्ट की माँग करता है।

केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरण रावत ने माँग की कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर पूर्ण रूप से विश्वास रखते हुए आशा करते हैं कि राज्य में ऐसे भ्रष्टाचार में संलिप्त कैबिनेट मंत्री को तत्काल मंत्री परिषद से बर्खास्त करके तथा संपति की जाँच करते हुए इनके खिलाफ उचित धराओ में कड़ी कारवाई कर एक नजीर पेश की जाए।

युवा उक्रांद केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर इस विषय पर कोई कारवाई नहीं की जाती है तो युवा उक्रांद प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट गुनियाल गाँव तक पद यात्रा कर करेंगे
कार्यक्रम में दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल, पंकज व्यास, राजेश्वरी रावत, उतरा पंत बहुगुणा, मीनाक्षी घिल्डियाल, प्रमिला रावत, शांति प्रसाद भट्ट, बहादुर सिंह रावत, परवीन चंद रमोला, प्रताप कुंवर, डी डी पंत, आशा शर्मा आदि रहे
भवदीय
राजेंद्र सिंह बिष्ट
केंद्रीय अध्यक्ष उक्रांद युवा प्रकोष्ठ

About admin

Check Also

जिला अस्पताल में रेफरल की कार्य संस्कृति होगी समाप्त, नही भटकेंगी नवजात शिशुओं की माताएं  

अनुराग गुप्ता    विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का भी शीघ्र किया जाएगा संचालन  चिकित्सकों …